New Job

Rajasthan PTET 2024 Notification

Rajasthan PTET 2024 Notification       

राजस्थान पीटीईटी 2024

  • राजस्थान पीटीईटी का आधिकारिक नोटिफिकेशन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी किया गया है।
  • ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से 31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं ।
  • पीटीईटी एग्जाम 9 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा ।
  • उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ptetvmou2024.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे ।

  Highlights

Exam  NameRajasthan Pre Teacher Education Test (PTET)
OrganiserVardhaman Mahavir Open University Kota
Advt.NoJan-24
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://ptetvmou2024.com
Exam ModeOffline
Application ModeOnline
Application Start 06-Mar-24
Application End31-03-2024
Exam Date09-Jun-24
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Application Fee :-  Rajasthan PTET 2024

  • सभी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

Educational Qualification:- Rajasthan PTET 2024

  • पीटीईटी 2024 पाठ्यक्रम: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजएट परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है।
  • बीएबीएड या बीएससीबीएड पाठ्यक्रम 2024:  अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना आवश्यक है ।
     SubjectsQuestion                          Marks
Mental Ability    50                                       150
Teaching Attitude and Aptitude Test    50                                       150
General Awareness    50                                       150
Language Proficiency     English or Hindi   50                                        150

PTET Syllabus :- Rajasthan PTET 2024

  • जनरल अवेयरनेस : पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान के बारे में ज्ञान, भारतीय इतिहास और संस्कृति; भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय),

हिन्दी व अंग्रेजी :

  • शब्दावली, (2) कार्यात्मक व्याकरण, (3) वाक्य संरचनाए (4) समझ, आदि।
  • मेन्टल एबिलिटी: तर्क , कल्पना ,निर्णय और निर्णय लेना ,रचनात्मक सोच ,सामान्यीकरण ,निष्कर्ष निकालना

टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड :-

  • सामाजिक परिपक्वता, (2) नेतृत्व, (3) व्यावसायिक प्रतिबद्धता, पारस्परिक संबंध। संचार, जागरूकता आदि।
  • यह दृष्टिकोण और जागरूकता की परीक्षा होगी जिसमें प्रश्नों के उत्तर 3, 2, । और 0 के पैमाने पर दिए जाएंगे।

Required Document

  1. 10वीं मार्कशीट
  2. 12वीं मार्कशीट
  3. स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र/ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  5. Photo/Sign

 

Leave a Comment