New Job

Navodaya Vidhalaya Recruitment 2024

Navodaya Vidhalaya Recruitment 2024

नवोदया विद्यालय भर्ती 2024

  • नवोदया विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • नवोदया विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं ।
  • नवोदया विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  • इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 30 अप्रैल 2024 तक किये जा सकते हैं ।
  • नवोदया विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती से सम्बन्धित अन्य जानकारी जैसे- आयु सीमा, योग्यता, परीक्षा-स्कीम, आवेदन शुल्क की जानकारी निचे दी गयी है ।
  • नवोदया विद्यालय समिति ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व निचे दिए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ लेवें ।

Sarkari New Jobs

Notification Summary

Vacancy NameNon- Teaching
OrganiserNavodaya Vidhalya Samiti
Job Location All India
Selection ProcessWritten + Interview+ Skill Test
No. of Post1377
Official NotificationClick Here
Official Websitenavodaya.gov.in
Application Start Date22- Mar-24
Application End Date30-Apr-24
Educational QualificationAccording To Post
Negative marking.25
Language Of Exam Hindi & English
Age18 to 40 years (Age Relaxion Available)
Application ModeOnline
Exam ModeOnline/Offline
Admit CardNotified Soon
Exam DateUpdate Soon
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Age Limit

(Age Calculate – Read Notification)

Minimum Age: 18 – Years

Maximum Age: 30 – Years

(आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है ।)

(आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। उम्मीदवार आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख़ सकते हैं।)

Educational Qualification

पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री

(शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख़ सकते हैं।)

Application Fee

For Female Staff Nurse:-

  • General / OBC/ EWS: Rs. 1500/-
  • SC / ST / Pwd: Rs. 500/-

For Other Staff:-

  • General / OBC/ EWS: Rs. 1000/-
  • SC / ST / Pwd: Rs. 500/-

Selection Process

  • Written Exam (CBT)
  • Interview
  • Skill Test.
  • Document Verification.

Required Document

  • According to Post

Vacncy Detail

  • महिला स्टाफ नर्स- 121 पद
  • सहायक अनुभाग अधिकारी- 5 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट- 12 पद
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी- 4 पद
  • क़ानूनी सहायक- 1 पद
  • स्टेनोग्राफर- 23 पद
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर- 2 पद
  • कैटरिंग सुपरवाइजर- 78 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक- 381 पद
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर- 128 पद
  • लैब अटेंडेंट- 161 पद
  • मेस हेल्पर- 442 पद
  • MTS- 19 पद

Download official notification

Leave a Comment