New Job

Border Security Force Recruitment 2024

सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लाइब्रेरियन में ग्रुप- ए, बी, सी, पैरामेडिकल स्टाफ, वेटनरी स्टाफ और एसएमटी वर्कशॉप भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने प्रारम्भ में भर्ती हेतु आवेदन की शुरुआत 18 मई से 17 जून 2024 तक थी, लेकिन इसकी आवेदन प्रक्रिया दुबारा शुरू हुई है पुनःआवेदन की तिथि में बारें में विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है ।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लाइब्रेरियन में ग्रुप- ए, बी, सी, पैरामेडिकल स्टाफ, वेटनरी स्टाफ और एसएमटी वर्कशॉप सहित 141 पदों पर 15 मार्च को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है ।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई से 25 जुलाई  2024 तक किये जा सकते हैं ।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती से सम्बन्धित अन्य जानकारी जैसे- आयु सीमा, योग्यता, परीक्षा-स्कीम, आवेदन शुल्क की जानकारी निचे दी गयी है व् आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in विजित करें ।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व निचे दिए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ लेवें ।

Notification Summary

Vacancy NameBSF Paramedical, Librarian, Group- A,B,C Recruitment- 2024
OrganiserBSF
Job Location All India
Selection ProcessWritten + Physical + Skill Test
No. of Post141
Official Notificationvisit: rectt.bsf.gov.in
Official Websiterectt.bsf.gov.in
Application Start Date11-Jul-24
Application End Date25-Jul-24
Age21-30 years (Age Relaxion Available)
Application ModeOnline
Exam FeeUR,EWS,OBC-100,, SC/ST/PWD-0
Exam ModeNotified Soon
Admit CardNotified Soon
Exam DateUpdate Soon
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here 

Age Limit

 Minimum Age: 21 – Years

Maximum Age: 30 – Years

नोट:- आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें ।

Educational Qualification

  • मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में डिप्लोमा या डिग्री ।
  • शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है।
  • उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख़ सकते हैं।
  • जीएनएम, लैब तकनीशियन, IIT, 10th, 12th पास और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री ।

Application Fee

  • General / OBC/ EWS: Rs. 100/-
  • SC / ST / PWD: Rs. 0/-
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Test
  • Skill Test
  • Medical Examination.
  • Document Verification.

Required Document

  • 10th Mark sheet
  • 12th Mark sheet
  • Graduate Mark sheet
  • Diploma or Mark sheet
  • Photo or Sign
  • Identity Card
Post Name & Salary
  • पैर मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-बी)- 35400-1,12,400
  • पैर मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-सी)- 29200-92300
  • एसएमटी-वर्कशॉप(ग्रुप-बी)- 35400-1,12,400
  • एसएमटी-वर्कशॉप(ग्रुप- सी)- कांस्टेबल- 21700-69100
  • वेटनरी स्टाफ(ग्रुप-सी)- हेड कांस्टेबल- 25500-81100
  • कांस्टेबल- 21700-69100
  • इंस्पेक्टर ग्रुप-बी- 44900-142400

Leave a Comment